सुल्तानपुर । बीते 8 मार्च को होली के दिन पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 अवधेश शुक्ला को मोहल्ले के ही कुछ शातिर अपराधियों ने उस समय अपनी लाइसेंसी पिस्टल उनके सीने पर अड़ाकर जान से मारने की धमकी दिया था,जब वे अपनी मार्किट से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे।सूचना पाते ही जनपद के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। एसपी सोमेन वर्मा ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक आरएस उपाध्याय को अपने कार्यालय बुलाकर रोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
पत्रकार की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया,किंतु आरोपी आज भी पूरे मोहल्ले में घूम-घूमकर पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। गुरुवार को दोपहर लगभग 11.30 पर विवेचनाधिकारी संजीव कुमार मुकदमे के एक आरोपी व पिस्टल के लाइसेंसी रणजीत कुमार को साथ लेकर मुकदमे के एक गवाह देवनरायन तिवारी के घर पहुंचे,और उसे धमकी देने लगे।देवनरायन तिवारी ने बताया कि दरोगा जी आरोपी रणजीत कुमार का नाम मुकदमे से निकालना चाहते हैं ताकि उसकी पिस्टल न फंसे।जनपद के पत्रकारों ने मामले के आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष विवेचना करवाकर कड़ी दंडात्मक कारवाही करवाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।