मिर्जापुर : नगर में गूंजा ‘जय श्रीराम-जय श्रीराम’का नारा

मिर्जापुर। राम नवमी 30 मार्च को निकलने वाले श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पूर्व नगर में मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा निकाली गई। सड़क पर धर्म ध्वजा फहराते युवाओं का जत्था नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर संगमोहाल मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुआ। यात्रा में शामिल युवाओं के जयघोष और जय श्रीराम के नारे से नगर भक्ति के रंग में रंग गया था । ललाट पर तिलक, हाथ में धर्म ध्वजा और जय श्रीराम के गूंज रहे नारे से नगर की आबोहवा ही बदल गई।

मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा में उमड़े हजारों रामभक्त

रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ हुई जन जागरण यात्रा का नेतृत्व मोटरसाइकिल जनजागरण प्रभारी ऋषी सिंह प्रांजल व प्रांशु साहू के नेतृत्व में संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, मुसफ्फरगंज, इमामबाड़ा, टेढ़ी नीम, त्रिमोहानी, तिवरानी टोला, संकटमोचन, रमई पट्टी, पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, तहसील रोड़, महुवरिया, गिरधर का चौराहा, बेलतर, चौबेटोला, कटरा बाजीराव होते हुए संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।

शोभयात्रा 30 मार्च को, महिलाओं की स्कूटी जन जागरण यात्रा आज

शोभायात्रा में सबसे आगे शोभायात्रा समिति के संस्थापक,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, रवि शंकर साहू आदि चल रहे थे। उनके पीछे मोटर साइकिल पर सवार युवाओं का जत्था भगवान श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहा था। इस दौरान सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, संरक्षक आमोद चौधरी, मंत्री विनय मिश्रा अंकज, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी, बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, कार्यक्रम संयोजक रविशंकर साहू, कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल, कार्यक्रम सह संयोजक शिवांशु सिंह, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, सह सुरक्षा प्रमुख पवन उमर, विशाल मालवीय, वेद प्रकाश पांडेय, श्रीधर पांडेय, दिव्यांश अवस्थी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग