लखीमपुर खीरी । निघासन के निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात के मजरा चिड़ीमारन पुरवा गांव बीती 6 मार्च को गांव के बाहर खेत में लगे एक गूलर के पेड़ से गांव के ही श्रीप्रकाश पुत्र बनवारी लाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करके शव को गांव के बाहर 250 मीटर दूर स्थित एक खाली खेत में लगे एक गूलर के पेड़ से गाँव के बाहर लटका दिया गया। मामले में निघासन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिसके तहत निघासन पुलिस व क्राइम ब्रांच सहित स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने मामले में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दे निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात के मजरा चिड़ीमारन पुरवा गांव बीती 6 मार्च को गांव के ही श्रीप्रकाश पुत्र बनवारी लाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करके शव को गांव के बाहर 250 मीटर दूर स्थित एक खाली खेत में लगे एक गूलर के पेड़ से गाँव के बाहर लटका दिया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले में निघासन कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में निघासन इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव, क्राइम इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सहित स्वाट टीम प्रभारी शिव कुमार सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल) की संयुक्त टीम ने मृतक के भाई बंशी भार्गव, आरती, विक्रम व रिंकू को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से कड़ाई व तार्किक ढ़ंग से पूंछताछ की गयी तो बंशी भार्गव ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके मृतक भाई व अन्य दो भाईयों ने मिलकर 2.5 बीघा जमीन को अपने नाम से खरीदा था, जिस बात को लेकर उनमें काफी तनाव हो गया था।
अभियुक्त बंशी (मृतक का बड़ा भाई) अन्दर ही अन्दर कुण्ठित था और रजिस्ट्री की जमीन में अपना हिस्सा न पाकर सम्पूर्ण जमीन को स्वयं को व अपने परिवार को दिलाने की नीयत से योजना बनाकर अपने दोनों लड़कों विक्रम व रिंकू तथा पत्नी आरती देवी के साथ मिलकर घटना को पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अंजाम देने के लिए सोते हुए अपने भाई श्रीप्रकाश उपरोक्त को उसके बिस्तर पर ही सभी ने मिलकर मुंह दबाकर गले को काटा व साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के कपड़े बदलकर हत्या का रूप देने व किसी अन्य को फंसाने की नियत से गांव के पास ही गूलर के पेड़ पर शव को रस्सी से लटका दिया था।
घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू जो पुलिस द्वारा पहले ही घटना स्थल से बरामद कर लिया गया था। साथ ही घटना कारित करने के दौरान मृतक श्रीप्रकाश के बिस्तर व मच्छरदानी को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। जिस पर खून के धब्बे पाये गये हैं। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन के लिए 20,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।