बांदा : मुख्तार और अतीक के करीबियों में शामिल हो सकते हैं कई सफेदपोश

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जनपद के माफिया कनेक्शन के बीच मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के करीबियों की कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस की जांच के बाद अभी कई चौकाने वाले चेहरे सामने आ सकते हैं। चित्रकूट जेल में प्रेम मिलन के बाद जहां खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। वहीं स्थानीय पुलिस भी गुपचुप जांच में जुटी हुई है। जेल में ठेकेदारी के बीच माफिया मुख्तार अंसारी के करीब आए रफीकुस्समद और इफ्तिखार जब माफिया के हमदर्दों की फेहरिस्त में शामिल हुए, वहीं प्रयागराज में अपना घर माफिया डॉन अतीक अहमद को किराए पर देकर हमदर्द बने जफर अहमद भी पुलिस के रडार पर आ गए। सूत्रों का कहना है कि मंडल कारागार में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के करीब रहकर मदद करने वालों में अभी कई और नाम भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस सभी मददगारों की खुफिया जांच करा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि हमदर्दों की फेहरिस्त में और किसका नाम सामने आता है।

काफी पुराना है माफिया का बांदा कनेक्शन, लंबे समय तक जेल में बंद रहे हैं अंसारी-अतीक

प्रयागराज कमिश्नरेट में उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या के बाद अपराधियों और उन्हें पनाह देने वालों पर शासन का रुख बेहद सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में जब ललकार कर कहा कि माफिया को मिट्‌टी में मिला देंगे तो पुलिस प्रशासन बुलडोजर लेकर माफिया के करीबियों के घर की ओर चल पड़ा। लगातार माफिया कनेक्शन को खंगालकर उनके हमदर्दों के घरों पर बुलडोजर गरजने लगा है।

इसी क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी दो ठेकेदारों के खाई पार और ईदगाह रोड स्थित भवनों पर बाबा का बुलडोजर चल गया। उधर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेसवार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि अभी तो यह महज बानगी है, आगे और भी कार्रवाई होगी। पुलिस माफिया के संपर्क में रहने वाले मददगारों की कुंडली खंगाल रही है। खास बात यह है कि मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद दोनों ही मंडल कारागार में लंबे समय तक निरुद्ध रह चुके हैं और दोनों के परिजन शहर के अपने करीबियों के घरों पर शरण पाते रहे हैं।

स्थानीय पुलिस के साथ गुपचुप जांच में जुटी हैं खुफिया एजेंसियां, बीडीए व पालिका भी सक्रिय

सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि माफिया कनेक्शन की परतें खोली गई तो कई सफेदपोशों के चेहरे भी साफ हो सकते हैं। कुछ लोगों के संदेह के दायरे में आने के बाद बीडीए और नगर पालिका की टीम जांच भी कर रही है। जल्द ही कुछ और लोगों के यहां बुलडोजर की गरज सुनाई देगी। माफिया कनेक्शन पर एसपी अभिनंदन का भी यहीं कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के क्रम में अपराध और अपराधियों को संरक्षण व सहयोग देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जो लोग माफिया को जेल में रहने के दौरान हर तरह का सहयोग करते थे, उनके बाबत जानकारी की जा रही है। अभी रफीकुस्समद और इफ्तिखार की अवैध संपत्ति के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। बीडीए व नगर पालिका ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की है। जितने भी लोग माफिया से जुड़े मिलेंगे, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories