सुल्तानपुर। जिले में सत्तारूढ़ दल के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने नशे में धुत होकर दरोगा व सिपाहियों से अभद्रता की। अंत में मामला जब तूल पकड़ गया तो खाकी बैकफुट पर आ गई। सत्ता से जुड़ा मामला देखते हुए अधिकारियों ने एक दरोगा व दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। कोतवाली नगर के हथियानाला निवासी प्रियंक पाण्डेय ने बीती रात होलिका दहन के समय मुहल्ले में बवाल किया।
तूल पकड़ा मामला तो एसपी ने दरोगा व 2 सिपाहियों को किया सस्पेंड
सूचना पर दरोगा कमलेश यादव व सिपाही मौके पर पहुंचे। आरोप है कि भाजपा नेता प्रियंक पाण्डेय नशे में थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने वर्दी धारियों का अपमान भी किया।
एसडीएम और सीओ सिटी को दी गई मामले की जांच
वाद-विवाद के बीच मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भाजपा नेता समर्थकों के साथ भिड़ गये। जिस पर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने लगे। अंत में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले का पटाक्षेप कराने में जुटे। स्वयं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच एसडीएम सदर सीपी पाठक और सीओ सिटी डॉ0 राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी। बुधवार को एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दरोगा कमलेश यादव व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।