चुनार, मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को तहसील क्षेत्र के धौंहा गांव में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत स्थापित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट में कराये गये कार्यों की संबंधित विभाग के अधिकारीयो से पूर्ण पूछताछ किया और बारीकी के साथ पेयजल आपूर्ति के लिए प्लांट में बनाये गये सिस्टम के बारे में जानकारी हासिल की। विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसपर उन्होने कहा कि कार्य को सौ प्रतिशत पूर्ण कराइये!
योजना से लाभान्वित होनेवाले ग्रामीणों के विषय में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि गांव मे कुल दो सौ बारह बाशिंदों को नल से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है।जिस पर उन्होंने योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों से मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने बहेरी गांव के रमेश पाल, पूजा, पप्पू पाल व सुनारी देवी के घर में लगे पाइप कनेक्शन को देखा और नल से आ रहे पानी को स्वयं पीकर पानी की गुणवत्ता से संतुष्ट हुई।जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से कहा कि जल अमूल्य है इसका सही उपयोग करें नल की टोटी को बंद रखे, पानी को बर्बाद होने से बचाये।
उन्होंने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि पाइप लाइन बिछाते समय खोदे गये गड्ढे को ढक दिया गया है या नही इसपर ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढे को भर दिया गया है आवागमन में अब कोई परेशानी नही है। इसी दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के बच्चों से उनके पठन पाठन के बारे में पूछा और मौजूद अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया और कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो लिखित रुप से हमे अवगत कराये। इस दौरान अमरेन्द्र वर्मा एडीएम (नमामि गंगे) व जल निगम के अधिकारी गण मौजूद रहे।