लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएमओ और एसीएमओ द्वारा चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। होली के त्यौहार के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर या निरीक्षण किया गया। एसीएमओ डॉ. बी सी पंत ने बताया कि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीरा और मैलानी सहित गोला और बांकेगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेले में दी जा रही औषधियों दवाइयों को भी चेक किया गया। वहीं मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी की गई।
दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर औषधि भंडारण का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद सभी जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान मैलानी पीएचसी पर पानी भराव की समस्या को लेकर पीएचसी प्रभारी को नगर पालिका ईओ से वार्तालाप कर समस्या को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। इसके बाद गोला सीएचसी पर बन रहे 20 बैठ के निर्माणाधीन डीटीएचसी का निरीक्षण किया गया। वहीं पर मरीजों के लिए पानी की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के बैठने के लिए व्यापक व्यवस्था सहित दवाओं की उपयुक्त व्यवस्था रखने के निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को दिए गए हैं।
इसी के साथ साथ होली के दृष्टिगत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता और व्यवस्थाओं को लेकर भी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दशा में त्यौहार के दृष्टिगत आने वाले किसी भी मरीज को उपचार दिया जाए इसी के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में होने वाले सड़क हादसों के मरीजों को भी उपचार देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।