अयोध्या। सहादत गंज चौकी क्षेत्र इमेज कल रात्रि लगभग 10:30 बजे पत्रकार जासमीन पर हुए हमले में कई लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 147,323, 504 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज, धरपकड़ के लिए दबिश जारी, वहीं दूसरी तरफ 1 दिन पूर्व पत्रकार बिस्मिल्लाह खान की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई थी।
वहीं उनके द्वारा बताया गया दिन में जिलाधिकारी आवास के सामने सफेद रंग की डिजायर में बैठे अज्ञात लोगों के द्वारा है रेकी कर उनकी गाड़ी की फोटो मोबाइल से खींची गई थी और रात्रि में ही सूत्रों के अनुसार डिजायर गाड़ी से आए तो लड़कों द्वारा खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी जिस के संबंध में प्रार्थना पत्र चौकी इंचार्ज रिकाबगंज को दिया गया अयोध्या पुलिस के पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा पत्रकार बिस्मिल्लाह खान के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश और निर्देश दिए गए हैं।