सुल्तानपुर : बाग के बंटवारे में हुई मारपीट, तीन सगे भाई हुए लहूलुहान

कुड़वार-सुल्तानपुर। अपने जमीन में सरहंगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को रोकना सगे भाइयों को भारी पड़ गया। अतिक्रमण कर रहे दबंगों ने सगे भाइयों पर धारदार हथियों से हमला बोल दिया। जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में प्रथम सूचनाा रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कर दिया है किन्तु हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दबंगों के हमले में लहूलुहान व्यक्ति।

घटनाक्रम के अनुसार बीते 26 फरवरी को धनपतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत माधवपुर आचार्य के रहने वाले राधेश्याम पाण्डेय, सालिकराम पाण्डेय, तिलकराम पाण्डेय पुत्रगण रामललन पाण्डेय कुड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मड़हा स्थित अपनी बाग की तरफ गये थे। जहां उन लोगों ने अपनी बाग हो रहे अतिक्रमणा को देखा और अतिक्रमण से मना किया। इतने में अतिक्रमणा कर रहे ब्रम्हानन्द, सच्चिदानन्द पुत्रगण सूर्य प्रसाद पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश उर्फ भोले व कुलदीप पुत्रगण ब्रम्हानन्द लाठी डण्डा व फरसा लेकर तीनों सगे भाइयों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में सालिकराम का सिर फट गया और कान कट गया तथा राधेश्याम का हाथ टूट गया व शरीर में काफी चोटें आई।

तिलकराम के सिर व शरीर में चोटें आई। हल्ला गोहार पर पहुंचे राधेश्याम के पुत्र सर्वेश कुमार ने सभी घायलों को सीएचसी कुड़वार पहुंचाया जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जहां से उनका इलाज चल रहा है। कुड़वार थाने में घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा-308,323, 324, 504, 506, 325 भा0द0वि0में दर्ज कर ली गयी है।ं किन्तु हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर