अयोध्या। जनपद के रिमोट एरिया में मौजूद प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक अध्यापिकाओं की निर्धारित समय से उपस्थित ना होने के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग हुआ सख्त, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के रिमोट एरिया में मौजूद विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति को लेकर गंभीर हो चुका है नियत समय से उपस्थिति की जांच हेतु मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर मॉनिटरिंग करने का काम किया जाना तय है।
बताते चलें मंगारी ग्रामसभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के लेट पहुंचने की शिकायत पर कल ही खंड शिक्षा अधिकारी जी का गुरुद्वारा 2 शिक्षकों सहित एक शिक्षामित्र को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया था।