सुल्तानपुर। रविवार को जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा एवं अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल की अगुवाई में प्रतापगंज बाजार व नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी की उपस्थित में पयागीपुर चैराहे पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने पीडब्लूडी के निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक व संवाद किया।
जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री आशीष पटेल
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि सरकार गरीबों के हितों में योजनाएं संचालित कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। उन्होंने आने वाले निकाय व लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। प्रभारी मंत्री पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, इन्वेस्टर्स एवं जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं। सैनिक स्कूलों में आरक्षण देकर उन्होंने इसे साबित किया है। केंद्र में जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे तब सपा को सैनिक स्कूलों में पिछड़ों व दलित के छात्रों को आरक्षण देने की याद नहीं आई। यह सरकार जाने के बाद पिछड़ों और दलितों का ठेका लेते हैं।
जातिगत जनगणना पर आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में सपा ने जातिगत जनगणना का सवाल क्यों नहीं उठाया था। उन्होंने कहा कि सपा के समर्थन से बनी यूपीए सरकार ने जब नीट की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया था तो क्या समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सो रहे थे। सपा की कथनी व करनी में बहुत फर्क है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिले में अधिकारियों ने इन्वेस्टर्स को प्रमोट करने में बेहतर योगदान दिया है।
इस मौके पर विधायक सीताराम वर्मा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चैहान, विजय सिंह रघुवंशी, संदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आनंद द्विवेदी, आलोक आर्य, सुनील वर्मा, संजय सोमवंशी, महिमा शंकर द्विवेदी, आशीष सिंह रानू, राजेश सिंह, ब्लाक प्रमुख डिंपल सिंह, राजेन्द्र वर्मा, गोविंद तिवारी टाणा, अनिल वर्मा, रजनीश मिश्र, धर्मेन्द्र द्विवेदी, अवधेश मिश्रा, राजेंद्र टाणा, मनोज श्रीवास्तव, अपना दल के मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।