मिर्जापुर : जौनपुर की गुमशुदा लड़की को RPF पोस्ट ने चाइल्ड लाईन को किया सुपुर्द

मिर्जापुर। आरपीएफ द्वारा चर रहे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मिली जौनपुर की एक गुमशुदा लड़की को आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर के कर्मियो ने चाइल्ड लाईन को सुपुर्द किया। 13 फरवरी 2023 को सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार प्रधान आरक्षक प्रेम नाथ शुक्ला के साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर गस्त में मामूर थे। बताया जाता है कि इसदौरान प्लेटफार्म नंबर 2 स्थित टी स्टाल के पास एक लड़की गुमशुदगी हालत में बैठी मिली।

सहानुभूति पूर्वक उससे पूछताछ करने पर उसने अपने आप को जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी बताया। यह भी बताया कि मैं अपने मम्मी पापा जो दिल्ली में रहते हैं, उनके पास मिलने जा रही थी। गलती से गाड़ी पकड़ कर मैं मिर्जापुर चली आई। इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने रेलवे हेल्पलाइन मिर्जापुर से नितिन भार्गव की टीम को बुलाकर घटना से अवगत कराया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर पर लाकर लड़की को खाना खिलाया गया, बाद अग्रिम कार्यवाही करने हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्पडेस्क स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश को फोटोग्राफी कर सुपुर्दगी नामा के तहत सुपुर्द किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें