बांदा : विद्यार्थियों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा अमृतकाल बजट

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। अमृतकाल बजट गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने कहा कि 45 लाख करोड़ का आम बजट किसान, सड़क और शिक्षा समेत तमाम सरकारी योजनाओं में लाभकारी सिद्ध होगा। कहा कि युवाओं और विद्यार्थियों के लिए यह बजट वरदान साबित होगा, उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए तमाम प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से बुलन्दियों को स्पर्श करने और बुंदेलखंड का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

राजा देवी डिग्री कॉलेज में शनिवार को अमृतकाल बजट गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुन्देलखण्ड विकास परिषद के उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल ने शिरकत की। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि 45 लाख करोड़ का बजट जो पेश हुआ है वह किसान, सड़क, शिक्षा समेत तमाम योजनाओं में लाभकारी सिद्ध होगा। विद्यार्थी कड़ी मेहनत से बुलन्दियों को स्पर्श कर बुंदेलखंड का नाम रोशन कर सकते हैं।

भाजपा की जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने प्रबन्धक डॉ.प्रमोद कुमार शिवहरे के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.संतोष कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता डॉ.दीप्ति द्विवेदी, अनुराग तिवारी, डॉ.अजय वर्मा, प्राची, सताक्षी, सौरभ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत शिवानी गुप्ता, महिमा, वेदिका, शिवांगी, मानसी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने किया। इस मौके पर रामरूप, द्वारिका प्रसाद, प्रधानाचार्य संजय तिवारी, रिचा सिंह, सुरभि त्रिवेदी, नीलम गुप्ता, विवेक चौरसिया, दिनेश कुमार, प्रियंका वर्मा, सविता सिंह आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें