सुल्तानपुर : सांसद ने धान क्रय केन्द्रों को क्रियाशील रखने के लिए विशेष सचिव को लिखा पत्र

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में संचालित 1 दर्जन से अधिक धान क्रय केंद्रों को 20 दिन और क्रियाशील करने के लिए पत्र लिखा है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी ने गुरुवार 9 फरवरी को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को लिखें पत्र में कहा है कि सुल्तानपुर भ्रमण के दौरान तमाम किसानों व क्षेत्र वासियों ने उनको अवगत कराया की वर्तमान में संचालित धान क्रय केंद्रों मेवपुर बरचौली,अखंडनगर, कादीपुर, पारसपट्टी, कल्याणपुर, रैंचा व कूरेभार सहित अन्य कई धान क्रय केंद्रों का संचालन बन्द होने से स्थानीय किसानों में रोष उत्पन्न हो रहा है।सांसद श्रीमती गांधी ने विशेष सचिव से धान क्रय केन्द्रों को 20 दिन और क्रियाशील रखने हेतु संबंधित को निर्देशित करने के लिए कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories