बांदा : डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए फाइलेरिया प्रचार वाहन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने शुक्रवार को जनपद में फाइलेरिया से बचाव के लिये विशेष टीकाकरण पखवाड़ा (फाइलेरिया) के जन-जागरूकता के लिये प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिये लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आज से आरम्भ होकर आगामी 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को दवा खिलाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिये घर-घर जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करते हुए 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को दवा अवश्य खिलाएं, ताकि इस बीमारी से बचाव हो सके। यह दवा गर्भवती महिलाओं और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं खानी है। बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये 1700 टीमें और 309 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इसके लिए डॉक्टरों की 15 टीमों का गठन किया गया है, जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से उपचार करेंगे। इस अवसर पर एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सीएमओ डॉ.अनिल श्रीवास्तव समेत एएनएम, आशा एवं सम्बन्धित डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत