सुल्तानपुर। भाजपा की सुलतानपुर, इसौली,लंभुआ, कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत 16 मण्डलों की कार्यसमितियों की बैठक आयोजित हुई।बैठकों में कार्यकर्ताओं ने मिशन – 2024 के लिए हुंकार भरी।बैठक में बूथ स्तर पर मन की बात सुनने,प्रत्येक कार्यकर्ता को सरल एप से जोड़ने व बूथ स्तर पर सोशल मीडिया व आईटीसेल को सशक्त करने की रूपरेखा बनाई गई। भाजपा नगर मण्डल व पीपी कमैचा मण्डल बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डा०आरए वर्मा ने संगठन मजबूती पर बल दिया।उन्होंने कहा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ व ताकत है।
मण्डल बैठकों में वक्ताओं ने बूथ को सक्रिय व फुलप्रूफ बनाने पर दिया बल
विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह ने आगामी कार्ययोजना की विस्तार से जानकरी दी।इस मौके पर आलोक आर्य, आशीष सिंह रानू,आकाश जायसवाल, अखिलाश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।कटका मण्डल की बैठक अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज रामदासपुर में आयोजित हुई।बैठक में महिला मोर्चा काशी क्षेत्र महामंत्री बबिता तिवारी ने आगामी कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा सरकार की उपलब्धियां जन- जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा मिशन- 2024 में ऐतिहासिक जीत के लिए हर बूथ पर परचम फहराने की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी।इस मौके डाॅ महिमा शंकर द्विवेदी,शहर विधायक के प्रतिनिधि पुलकित सिंह, सुदामा मिश्रा,अरूण द्विवेदी आदि ने संबोधित किया।संचालन महामंत्री प्रदीप शर्मा ने किया।
विकास व सुशासन के मॉडल पर काम कर रही सरकार : सुशील त्रिपाठी
भदैंया मण्डल की बैठक अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता मेआयोजित हुई।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा भाजपा विकास व सुशासन के मॉडल को लेकर काम कर रही है। जिला उपाध्यक्ष ज्ञान जयसवाल ने संगठनात्मक टिप्स दिए। इसी क्रम में शिवनगर, पीपरगांव, बल्दीराय,कुड़वार, धम्मौर दुबेपुर,लोहरामऊ,धनपतगंज, अमरूपुर, कन्धईपुर, अर्जुनपुर,करौंदी कला आदि मण्डलों की बैठकें मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई।विभिन्न बैठकों में वरिष्ठ नेताओं ने मण्डल व बूथ समितियों की मजबूती व सक्रियता पर बल दिया।
विभिन्न बैठकों में, डॉ सीताशरण त्रिपाठी प्रवीन कुमार अग्रवाल,संदीप सिंह, विजय प्रताप त्रिपाठी, प्रीति प्रकाश,आशीष सिंह रानू,घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, जगदीश चौरसिया, संजय उपाध्याय, कृपाशंकर मिश्रा इन्द्रदेव मिश्रा,ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।