बाराबंकी : हत्या या आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझाने ने जुटी पुलिस

पुरेडलई-बाराबंकी। ब्लॉक पुरेडलई अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व ससुराल गए लापता हुए व्यक्ति का शव सोमवार दोपहर अतरसुइया के पास सरयू नदी के किनारे मिला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम भुडवा मजरे अरवा हसौर में रोहित 25 पुत्र उमाशंकर तिवारी बीते बुधवार दोपहर माइके गई अपनी पत्नी को घर वापस लाने अपने ससुराल सिकरी गया था ।

एक रात ससुराल मे ठहरने के पश्चात सुबह पत्नी द्वारा घर वापस आने की बात को इंकार करने पर मृतक रोहित वहा से अपने घर अरवा हसौर के लिए निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा था।प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वही घरवालों का कहना है की उनके लड़के की हत्या की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु