बाराबंकी : उद्यमिगण की समस्याओं का निराकरण तत्काल करें- डीएम

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक के दौरान यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड बाराबंकी में बंदध्टूटी पड़ी नालियों की साफ.सफाई व मरम्मत तथा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मतए यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तावए यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड में रोड नंबर 23 एवं 28 पर आवागमन की सुविधा की दृष्टिगत मार्गो की मरम्मत एवं चैड़ीकरणएश्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीकरणए एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत ऋण की समीक्षाए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान बताया गया कि जिन कार्यों को अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है ।

उन कार्यों को समय अंतर्गत पूरे कर लिए जाए। जिलाअधिकारी ने कहा कि उद्यमिगण की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए जिससे जिन उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापित किया गया हैए उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उद्यमिगण की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर कार्य को पूरा करे।बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योगए प्रधानाचार्य आईटीआईए उद्यमीगण सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories