सुल्तानपुर : 12 वें दिन पर मिला लापता रामकृपाल का शव

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। बीते 8 जनवरी रविवार को घर से सामान लाने बाजार गया चतुर्थ श्रेणी कर्मी जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो पारिवारिकजन उसकी तलाश में जुट गए। तलाश के दौरान ही नहर की पटरी पर ही उसकी साइकिल व साइकिल पर सामान से भरा हुआ थैला मौजूद दिखा तो पारिवारिक जनों ने कर्मी की नहर में डूबने की आशंका करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात भर तलाश करते हुए अगले दो दिनों तक एसडीआरएफ टीम से नहर में कर्मी की तलाश करवाई।

सफलता न मिलने पर एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गई तो वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली। नहर में पानी कम होने पर गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को शव दिखाई दिया तो उसने इसकी सूचना कर्मी के पारिवारिक जनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से कर्मी की शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस नहर के पानी से कर्मी के शव को निकलवा कर पारिवारिक जनों की मौजूदगी में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नहर में मिले शव की परिजनों ने किया शिनाख्त

क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी रामकृपाल उम्र करीब 59 वर्ष पुत्र सुखराज जो कि अमेठी जनपद के जगदीशपुर में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। बीते 8जनवरी रविवार को वह क्षेत्र के बगिया चैराहे से साइकिल से सामान खरीदकर घर वापस लौट रहे थे। देर शाम तक जब वह घर नही पहुंचे तो पारिवारीजन रामकृपाल की तलाश में लग गए। तलाश के दौरान उनकी साइकिल जयसिंहपुर इटकौली सड़क मार्ग के किनारे शारदा सहायक खंड-16 नहर की पटरी पर पड़ी हुई मिली। जिसमे सामान का थैला भी लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लगातार दो-तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

वही पुलिस ने लापता चतुर्थ श्रेणी कर्मी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी। उसके बाद भी परिजनों व ग्रामीण लगातार रात दिन उनकी तलाश में नहर की पटरी व पानी में खोजबीन करते रहे। लेकिन लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका। आखिरकार नहर में पानी कम होने पर 12वे दिन रामकृपाल का शव शारदा सहायक खण्ड-16 नहर में घटनास्थल से कुछ दूरी पर मसीरपुर गांव के समीप झाडि़यों में फंसा हुआ ग्रामीण को दिखा तो इसकी सूचना परिजनो को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त के बाद सूचना पुलिस को दी। चतुर्थ श्रेणी कर्मी के शव मिलने की सूचना पर जयसिंहपुर एसडीम संजीव कुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। बरौसा चैकी इंचार्ज अनिल कुमार अवस्थी ने कर्मी के शव को नहर के पानी से बाहर निकलवाकर परिजनों की मौजूदगी पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें