बांदा : गौशालाओं का निरीक्षण कर सीडीओ ने परखीं व्यवस्थाएं

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने समीक्षा बैठक में प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन करने के लिए स्थाई व अस्थाई गौ आश्रय केंद्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। कहा कि बीडीओ सभी गौशालाओं में कर्मचारी नामित करके संरक्षित गाैवंश की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। वहीं डीपीआरओ को गौ आश्रय केंद्रों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाने की हिदायत दी। शासन के निर्देश पर जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंशों को 31 मार्च तक शत-प्रतिशत संरक्षित किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग डॉ.अरविंद कुमार चौरसिया को नामित किया गया है।

डीपीआरओ को दिए गौशालाओं में वृहद सफाई व्यवस्था कराने की हिदायत

बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गौशाला की सूचना प्राप्त करने के लिये कर्मचारी नामित किये जायें, ताकि उनकी जिम्मेदारी तय की जा सके। गौशाला में केयर टेकर द्वारा प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था की जायेगी साथ ही गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन सफाई के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी कर्मचारियों को नामित कर वृहद सफाई व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गौशाला को गोचर से जोड़ने के लिये भूमि आरक्षित करायेंगे साथ ही चारागाह को टैग करायें। सभी पशु चिकित्साधिकारियों व उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक गौशाला का नियमित रूप से भ्रमण कर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण और टैगिंग के साथ बधियाकरण करायें।

नोडल अधिकारी ने सोमवार को कान्हा गौशाला मटौंध, वृहद गो संरक्षण केंद्र कनवारा, अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल लामा व पल्हरी तथा मंगलवार को अस्थाई गौ आश्रय स्थल महुआ, खुरहंड, मकरी, गुरेह, पल्हरी व बेसहारा पशु आश्रय स्थल तुर्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गईं। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सभी अधिशाषी अधिकारी तथा निरीक्षण के समय अपर निदेशक पशु पालन विभाग आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें