दैनिक भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा श्रीरामचरितमानस पर टिप्पणी करने का विरोध जताते हुए शिक्षामंत्री का पुतला दहन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा। धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एमपी चौक पर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर का बयान घोर निंदनीय है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस हिंदू धर्मावलंबियों का जीवन मंत्र है।
श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी पर जताया आक्रोश, बिहार सरकार से तत्काल बर्खास्त करने की मांग
भगवान श्रीराम और रामचरितमानस भारत के कण-कण में रचे बसे हैं। ज्ञापन में बिहार सरकार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर को उनके पद से तत्काल हटाने तथा उनके द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए देश से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, गौरव गोयल, पंकज अग्रवाल एड., डॉ. महेश चंद्र अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।