काशीपुर : यातायात सड़क सुरक्षा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसपी

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर काशीपुर में पुलिस ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से नगर में विभिन्न मार्गों से जनता को जागरूक करने व यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को बाईक रैली निकाली। बाईक रैली को एसपी अभय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस एसपी कार्यालय पहुंची।

11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

सड़क सुरक्षा लोगों की सेफ्टी से जुड़ा हुआ है। सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होती है, जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जिसके कारण उनके साथ आसपास के लोगों को घटना का शिकार होना पड़ता है। बुधवार को सुबह 11 बजे एसपी कार्यालय से एसपी अभय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। इस दौरान काशीपुर पुलिस के समस्त स्टाफ सहित नगर के विभिन्न संगठनों के राजीव घई, राजीव परनामी, बंसल, गोरव गुप्ता, सहित महिलाओं ने भी सड़क सुरक्षा बाईक रैली में भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग