मिर्जापुर। थाना लालगंज पर बीते 4 जनवरी को वादी दीपू त्रिपाठी पुत्र प्रभात कुमार त्रिपाठी निवासी कठवार ने लिखित तहरीर बावत अपने रिश्तेदार द्वारा मोबाइल से बात करते हुए कॉलेज जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के मोबाइल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध दी गयी। इस आधार पर थाना लालगंज पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षान्त राज के नेतृत्व में थाना लालगंज पर पंजीकृत इस अभियोग के विवेचना के क्रम में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस साक्ष्यों के आधार पर आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा थाना प्रकाश में आये 3 नफर अभियुक्तों पंकज पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी अमहा नौगवां थाना ड्रमण्डगंज, नैतिक सिंह उर्फ प्रियांश पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मेहाजागीरथाना माण्डा जनपद प्रयागराज, रविशंकर कुशवाहा पुत्र हिंचलाल कुशवाहा निवासी सकरो थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
कब्जे से लूट की मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल सहित नकदी व चाकू बरामद
इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित छीनी गयी मोबाइल, मोबाइल बिक्री के अवशेष धनराशि 900/-नकद, जामा तलाशी से 04 अदद मोबाइल, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल व अभियुक्त पंकज पटेल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया। बरामद चाकू के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-05/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम पंकज पटेल पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्ययालय/जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि वे लोग पल्सर मोटरसाइकिल से इधर-उधर सड़कों पर घूमकर सुनसान जगह देखकर मोबाइल आदि को मौका पाकर छीनकर अथवा चाकू दिखाकर डराते हुए सामान लेकर भाग जाते हैं । छीनी गयी मोबाइलों को जनपद प्रयागराज के थाना कोरांव क्षेत्र अन्तर्गत सकरो निवासी रविशंकर कुशवाहा को बेच देते है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं तथा पहचान न हो पाये इसके लिए बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं। अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त उक्त मोटरसाइकिल को भी चोरी का होना बताया गया जिसे मध्य प्रदेश के रीवां जनपद से वर्ष-2022 में चोरी किये थे।