बांदा उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिले भर के उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए समस्याएं सुनीं और सुझाव मांगे। अफसरों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उद्यमियों से नए उद्योग स्थापित कराने को प्रस्ताव मांगते हुए अपने उत्पादों को बढ़ावा देकर निर्यात नीति का लाभ उठाने को कहा। खनिज अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में मलबा और डस्ट हटवाने और जल निगम अधिशासी अभियंता को जलापूर्ति समस्याओं को दूर कराने के निर्देश दिए।

जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

विकास भवन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद में उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान की जायेंगी। उन्होंने उद्यमियों से उद्योग स्थापित करने को प्रस्ताव मांगे साथ ही सुझाव भी आमंत्रित किए।

कहा कि उद्योगों को स्थापित करने को मिलने वाले प्रस्तावों को संबंधित विभागों से समन्वय कर उन्हें सरकार की मंशानुरूप हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला खनिज अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में एकत्र मलवा व डस्ट को तत्काल हटाने और अधिशाषी अभियंता जल निगम को पानी आपूर्ति की समस्या के निदान कराने के निर्देश दिए।

नए उद्योग स्थापित कराने को उद्यमियों से मांगे प्रस्ताव

उन्होंने पर्यटन नीति के अनुसार पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए होटल, थीम पार्क, योगा सेंटर इत्यादि स्थापित करने को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिए। यूपीएस आईडीसी के क्षेत्रीय अधिकारी को माह में दो दिन जनपद में बैठकर उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समस्या का निराकरण करने को स्वतंत्र फीडर निर्माण के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को नये विद्युत उपकेंद्र के निर्माण स्टीमेट बनाए जाने को कहा। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण मार्जन मनी योजना तथा आॅनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन के मामलों की समीक्षा की।

इसके पूर्व डिस्ट्रिक इंडस्ट्री एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा.मनोज कुमार शिवहरे ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बैठक में सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सदस्य सचिव जिला उद्योग बन्धु गुरुदेव, लोक निर्माण व पावर कारपोरेशन अधिशाषी अभियंता समेत डिस्ट्रिक इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव रोहित जैन, संयुक्त सचिव प्रियंका शुक्ला, श्यामजी निगम, सचिन चतुर्वेदी, मनोज जैन, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र चंदेल आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें