सुल्तानपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण

बल्दीराय-सुल्तानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय का एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने प्रसूता गृह, ओपीडी, दवाओं के स्टॉक के साथ उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया। एसडीएम महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मंगलवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचे। इसके बाद कोविड से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और सीएचसी प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति को समस्त तैयारियां पूरी कर लेने के लिए निर्देशित किया।

सीएचसी का निरीक्षण करते एसडीएम

ओपीडी में दवाओं का निरीक्षण किया। इसमें दवा के रखरखाव और एक्सपायरी डेट सही मिली। एसडीएम ने टीकाकरण के रखरखाव का जांच की तो सही मिला। प्रसूति गृह की जांच की। इसमें दिनांक एक जनवरी को दो और तीन जनवरी को तीन डिलीवरी कराने की जानकारी दी गई। मौजूद स्टाफ ने बताया कि सभी को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है। इस संबंध में बल्दीराय एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें