मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अपरान्ह 12.30 बजे ’’39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर’’ में रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बरौंधा पाषाण मार्ग के निरीक्षण में पाया गया कि मध्य में बनी पुलिया का स्लैब नहीं ढ़ाला गया है। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया जाता है कि सोमवार दिनांक 02 जनवरी, 2023 को कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें अथवा कार्य प्रारम्भ न करने पर कल सांयकाल तक पेनाल्टी लगाकर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बैरक निर्माण- उक्त कार्य रू0 121.94 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग (नि0खण्ड-2), मीरजापुर द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर निर्माण कार्य चल रहा है, बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूर्ण है। फर्श अभी नहीं बना है। कार्य की पूर्णता के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अवशेष धनराशि की मांग हेतु 15.11.2022 को उपभोग प्रमाण पत्र शासन को पे्रषित किया गया है किन्तु धनराशि के आभाव में कार्य की प्रगति धीमी है। निर्देशित किया गया कि धनराशि की मांग हेतु पुनः जिलाधिकारी महोदया के स्तर से पत्र पे्रषित कराया जाय।
39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में श्रेणी-1 टाइप-बी के 12 नग आवास निर्माण- उक्त कार्य का निरीक्षण पी.ए.सी. कमान्डेन्ट के साथ किया गया। इस कार्य की स्वीकृत लगत रू0 408.60 लाख है, जिसके सापक्ष रू0 75.00 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था-उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, यूनिट-16 को प्राप्त हुई है। निरीक्षण के समय पाया गया कि भू-तल पर सुपरस्ट्रक्चर का कार्य, कमरों में दीवार एवं पिलर का कार्य साथ-साथ कराया जा रहा है। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि उपभोग प्रमाण पत्र माह-अक्टूबर 2022 में पे्रषित करते हुए धनराशि की मांग किया गया है किन्तु अब तक धनराशि उपलब्ध नहीं हुई है।
39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में श्रेणी-2 टाइप-बी के 06 नग आवास निर्माण- उक्त कार्य का निरीक्षण पी.ए.सी. कमान्डेन्ट के साथ किया गया। इस कार्य की स्वीकृत लगत रू0 194.21 लाख है, जिसके सापक्ष शत-प्रतिशत धनराशि कार्यदायी संस्था-उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, यूनिट-16 को प्राप्त हुई है। निरीक्षण के समय पाया गया कि कमरों में दीवार एवं पिलर का कार्य साथ-साथ कराया जा रहा है, जिसमें कुल 21 श्रमिक कार्य करते पाये गए। निर्देश दिया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए आगामी माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। 39वीं वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में श्रेणी-3 टाइप-ए के 06 नग आवास निर्माण- उक्त कार्य का निरीक्षण पी.ए.सी. कमान्डेन्ट के साथ किया गया।
इस कार्य की स्वीकृत लगत रू0 200.25 लाख है, जिसके सापक्ष रू0 40.00 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था-उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, यूनिट-16 को प्राप्त हुई है। निरीक्षण के समय पाया गया कि कमरों में दीवार एवं पिलर का कार्य साथ-साथ कराया जा रहा है। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि उपभोग प्रमाण पत्र माह-अक्टूबर 2022 में पे्रषित करते हुए धनराशि की मांग किया गया है किन्तु अब तक धनराशि उपलब्ध नहीं हुई है। कार्य स्थल के पास एक सूख पेड़ है।
जिसके सम्बन्ध में पृच्छा करने पर बताया गया कि इसे काटने हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त किया जाना है। निर्देशित किया गया कि प्रभागीय वनाधिकारी से सम्पर्क कर मौका मुआयना कराते हुए इसे कटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिया गया कि धनराशि की मांग हेतु पुनः जिलाधिकारी के स्तर से पत्र पे्रषित करायें तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय कमाण्डेन्ट-पी0ए0सी0, परियोजना प्रबन्धक-यू0पी0पी0सी0एल-1, खण्ड विकास अधिकारी-सीटी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य उपस्थित रहे।