नई दिल्ली (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर-2022 सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक किया जाएगा।
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की तारीखों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण आज यानी 29 दिसंबर शाम 5 बजे शुरू होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 होगी।
उन्होंने कहा कि एनटीए को यूजीसी-नेट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) बनने के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाता है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होती है। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।