फतेहपुर: शिकार करने गए युवक की कुएं में गिरकर मौत

दैनिक भास्कर व्यूरो

बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पतारी के समीप शिकार करने गए एक युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई ।
थाना जहानाबाद क्षेत्र के कोरीपुर गांव के रहने वाले मृतक के बड़े भाई श्याम सुंदर पुत्र जगरूप निषाद ने बताया कि उसका छोटा भाई कमलाकांत उम्र लगभग 27 वर्ष 24 दिसंबर की रात गांव के ही रामप्रसाद पुत्र मोहन, महेश पुत्र कमलेश व हरिमोहन पुत्र गोरेलाल के साथ जंगल में शिकार करने गया था।

बड़े भाई के पूछने पर साथ गए युवकों ने बताया कि कुएं में कबूतर पकड़ रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और कुएं में गिर गया जिसको कुएं से निकालकर लाही के खेत मे छोड़कर अपने घर लौट आए थे। मृतक के भाई ने साथ गए युवकों पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है।

जबकि पुलिस का कहना है कि रात होने की वजह से युवक कुएं में फिसलकर गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने घटना की तहरीर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें