निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति मौन

भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। निकाय चुनाव के आरक्षण का मुद्दा उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के फलस्वरूप दिन व दिन सुनवाई में एक दिवसीय तिथि लगने से उम्मीदवारों की स्थिति मौन बनी हुई है, एक तरफ कुछ उम्मीदवार परसीमन के आधार पर निकाय चुनाव में आरक्षण का फैसला आने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उम्मीदवार जो दिन-रात मुंगेरी लाल के सपने देखकर निकाय चुनाव में आरक्षण अपनी राय के अनुसार होना साबित कर रहे हैं।
बकेवर में निकाय चुनाव आरक्षण में दिन व दिन सुनवाई आगे जाने से उम्मीदवार दबी जुबान से जनसम्पर्क कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उम्मीदवार तो जनता से बिल्कुल दूरी बना गए हैं। इस समय कस्बा बकेवर में निकाय चुनाव आरक्षण सम्बन्धी चर्चा नुक्कड़न सभा के साथ साथ चाय की दुकानों पर प्रमुखता से हो रही हैं, निकाय चुनाव आरक्षण चर्चा में किसी की भी राय एक समान न होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति का आरक्षण का अनुमान भिन्न-भिन्न है और और कस्बे में चुनावी चौपाल ही चारों तरफ दिखाई देती हैं। इटावा रोड पर शर्मा इण्टरप्राइजेज पर चुनावी चौपाल में भाजपा नेता बृजेश शर्मा, नन्दकुमार शुक्ला, ऋषि शुक्ला, दीपू मिश्रा, छोटे त्रिपाठी, विजय शुक्ला, कक्का शर्मा, कल्लू शिवहरे, लाल सिंह राजावत, गुरु दीक्षित, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, मुकुल दुबे, भूरे पोरवाल, अन्नू त्रिपाठी, कल्लू खान, गुडडू खान आदि लोग थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें