हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी से प्रीकोशन डोज से वंचित रहे लोगों में बढ़ी जागरूकता

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। चीन में कोविड-19 महामारी ने जब से विकराल रूप लिया है जिसको लेकर भारत में भी बीएफ-7 वैरिएंट का डर सताने लगा। जिसके तहत भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार तथा जिला प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी की जिसमें भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना, जाना ही जरूरी हो तो मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें। तथा जिसको कोविड-19 वेक्सीन की प्रीकोशन डोज (बूस्टर डोज) नहीं लगी है, ऐसे लाभार्थी प्रीकोशन डोज प्राथमिकता से लगवायें।

50 पात्र लाभार्थियों ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन

एडवाइजरी जारी होते ही प्रीकोशन डोज से वंचित रहे लाभार्थियों में जागरूकता बढ़ी है। अधिकतर लाभार्थी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वैक्सीनेशन सेंटर्स के नोडल अधिकारियों से अपनी शंकाओं का निराकरण कर रहे हैं। ऋषिकुल जंबो वेक्सीनेशन सेंटर्स के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि सेंटर्स पर मात्र 50 डोज उपलब्ध थी। वंचित रहे लाभार्थियों को समझाया गया कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी, सभी को अवगत कराया जाएगा। चौधरी ने कहा कि पूर्व की भांति वेक्सीनेशन साइट आवश्यकतानुसार 24 घंटे चलती रहेगी। साथ ही साथ जनसमाज को कोविड-19 बीमारी से भय और डर नहीं रखना है अपितु सतर्क रहना है। और सतर्कता के लिए समय समय पर जारी एडवाइजरी का पालन सर्वोंच प्राथमिकता से करना है।

साथ ही साथ जिस प्रकार जनसमाज ने जागरूक होकर तीसरी लहर से अपने आप को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखा है, उसी प्रकार वर्तमान में भी जागरूकता से जनसमाज कोविड-19 बीमारी से सुरक्षित एवं स्वस्थ रहेगा। ऋषिकुल जम्बो वेक्सीनेशन सेंटर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह के संयोजन में 50 पात्र लाभार्थियों ने कोविड-19 वेक्सीन की प्रीकोशन डोज लगवाकर अपने आप को सुरक्षित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें