फतेहपुर: जेसीबी चलाकर दबंग ने कर लिया पैतृक भूमि पर कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । दबंगों द्वारा रात में जेसीबी मशीन से महिला की पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा कर हथियाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी ने मामले का लिखित शिकायती पत्र थाने में दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के लहुरी सरांय निवासिनी सकीना बानो पत्नी राजू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि लहुरी सराय, बुढ़वा मार्ग किनारे राजस्व अभिलेखों में उसकी सास के नाम गाटा संख्या, 1036 व 1038 भूमि पैतृक दर्ज है तथा हम लोगों के कब्जे में रही है।

हम लोग उस पर फसल बोते रहे हैं जिसमें रातो रात सरायं धर्मपुर निवासी रामनरेश ने जेसीबी मशीन लगाकर कब्जा कर लिया है। जानकारी होने पर जब मैं रामनरेश के पास गई तो लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया तथा भद्दी भद्दी गालियां बकने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को थाना दिवस के दिन बुलाया गया है लेखपाल से पैमाइश कराकर मामले का निस्तारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें