सीतापुर: ग्राम पंचायत सचिवालय में फैला गंदगी का अंबार

संदना-सीतापुर। ब्लॉक गोदलामाऊ के ग्राम पंचायत विजानग्रन्ट के रमपुरवा गांव में बने ग्राम पंचायत सचिवालय में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गांव के विकास की रूपरेखा तय करने व खुली बैठक कराने के लिए ग्राम सचिवालयों का निर्माण कराया गया था और आदेश हुआ था कि जो भर्ती हुई है पंचायत सहायक की वह वह उसी में बैठेंगें, लेकिन यह सब सिर्फ कागजों में ही सीमित है। देखरेख के अभाव में कई गांवों में बने ग्राम सचिवालय बदहाल हैं। कई गांवों में सचिवालयों का निर्माण आज भी अधूरा है। इनके खिड़की, दरवाजे व ईंट चोर उठा ले गए हैं और सचिवालय का मेन गेट टूटा हुआ पड़ा हुआ है।

ब्लॉक गोदलामाऊ के ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में बांधे जाते है मवेशी

गांवों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधान, पंचायत सदस्य व अधिकारी बैठक कर रूपरेखा तय करते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों में सचिवालय का निर्माण कराया गया था। अधिकांश गांवों में बने सचिवालयों पर कब्जे हो गए। वहीं कई गांव में उपेक्षा के कारण ग्रामीण इनमें लकड़ी व कंडा आदि रख रहे हैं। कुछ ग्राम सचिवालयों का ग्रामीण निजी प्रयोग कर रहे हैं, तो कुछ पर मवेशी बांधे जा रहे है।

पंचायत सचिवालय देख-रेख के अभाव में जर्जर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन में लकड़ी कंडे रखने का काम करते है, पंचायत भवन में बने शौचालय में कण्डे भर दिए है। निर्माण में इतनी जम कर घूस खोरी हुई है कि उसका जीता जागता सबूत खुद पंचायत भवन बोल रहा है। पंचायत भवन की छत क्रेक हो चुकी है और मवेशियों को बांधा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की सम्बंधित अधिकारियो की सह पर सरकारी भवन में कब्जा बना रखा है। पंचायत सचिवालय में गंदगी का अंबार फैला हुआ है।

ग्राम पंचायत सेक्रेटरी रमाकांत से बात की गई तो उन्होंने लकड़ी कंडे की बात गलत है, ऐसा कुछ नहीं है, हम तीन-चार दिन पहले अभी रमपुरवा सचिवालय गए हुए थे लकड़ी कंडा कुछ नहीं रखा है। विकास खण्ड गोंदलामऊ के खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें