लखीमपुर खीरी: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

ओयल-लखीमपुर-खीरी। वैश्विक महामारी कोराना ने एक बार फिर नए स्वारुप के साथ दस्तग दे दी है। खबरों के अनुसार इसी नए स्वरुप बीएफ-7 ने चीन में तबाही मचा रखी है। जिसको लेकर हमारी केंद्र व राज्य सरकार ने कमर कस ली है। इसी के चलते जनपद के स्वस्थ्य महकमे ने कमर कसते हुए अभी से तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं।

कोरोना की संभावित चौथी लहर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शुक्रवार को एमसीएच विंग ओयल के सीएमएस डॉ0 एसी श्रीवास्तव ने अस्पताल भवन के प्रथम तल पर पहले से बने 200बेड के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ बारी-बारी से केविड के लिए रिजर्व सभी अलग-अगल वार्डों जा कर पड़ी बेड़, ऑक्सीजन की सप्लाई, साफ-सफाई, बेंटीलेटर, कांसंट्रेटर आदि की जांच पड़ताल की। एमसीएच विंग सीएमएस डॉक्टर एसी श्रीवास्तव ने बातया कि कोविड़ से जंग को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं।

इसके लिए 200बेड़ रिजर्व कर लिये गये हैं, जिसमें से आईसीयू में 7, पीआईसीयू 4, एचएफएमसी 1, एचडीयू 17, पीएचडीयू 6, अमीक्रॉन 6, पी आईसोलेशन 20 बेड़ तैयार हैं, वहीं वेंटीलेकर 18, कांसनट्रेटर 46, बी पॉप 23, 10 फिटर्स 32, 5 फिटर्स 14, ऑक्सीजन टाइप बी 28, स्मॉल टाइप डी 31, माइक्रॉन 7, इनफ्रोसेस पम्प 15 तथा ऑक्सीजन प्लांट जिसकी उत्पादन क्षमता 1000लीटर है सभी तैयार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें