फांसी के फंदे पर लटकने से महिला की संदिग्ध मौत

पति के अनुसार घटना के वक्त गया था राशन लेने, मां से खाने को लेकर हुई।थी कुछ बहस

फिलहाल थाना पुलिस द्वारा शव पोस्टमॉर्टम को लाया गया जिला अस्पताल

भास्कर समाचार सेवा

फ़िरोज़ाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र नींबू वाला बाग गली नम्बर दो में फांसी के फंदे पर लटकने से महिला की संदिग्ध मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को जिला अस्प्ताल भिजवाया। पति को भी पुलिस जीप में साथ लेकर जिला अस्पताल लेकर आई।
बताया गया थाना रसूलपुर क्षेत्र नींबू वाला बाग गली नम्बर दो निवासी जीतू राठौर की पत्नी निशा की छत वाले पंखे पर फांसी के फंदे से लटकने पर संदिग्ध मौत हो गई, सूचना पर थाना पुलिस शव पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां जीप में बिठाकर पति जीतू राठौर को भी लेकर आई। यहां पति का मीडिया से कहना था वह राशन लेने गया था तभी उसे पत्नी के पंखे पर लटकने की सूचना मिली, शादी को लगभग तीन साल हुए हैं। बेवर बस स्टैंड ससुराल है, डेढ़ साल की एक बेटी है खाने को लेकर सुबह माँ से कुछ बहस हुई थी बस और कोई बात नहीं हुई। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग