बस्ती: डीआईजी ने दुबौलिया थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

दुबौलिया, बस्ती। चालीस साल से किराये के भवन में संचालित दुबौलिया थाने को माह अक्टूबर में अपना निजी भवन मिला । पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आरके भारद्वाज ने इस नये भवन में संचालित दुबौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी को दुबौलिया थाने के परिसर में गॉर्ड आफ आनर दिया गया । इस दौरान डीआईजी ने सलामी दे रहे जवानों का बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद थाना परिसर भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई लावारिस वाहनों का निस्तारण करने साफ-सफाई को उच्च कोटि का बनाए रखने का निर्देश दिया।डीआईजी ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया इसके बाद डीआईजी ने माल खाना , नवनिर्मित भोजनालय ,आरक्षी आवास, तथा बैठकों का निरीक्षण किया ।

डीआईजी ने थाना क्षेत्र के उपस्थित चौकीदारों से जानकारी लेकर उनसे अपने गांव में हो रहे हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने की अपील किया कि गांव के छोटे बड़े अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें और इसकी सूचना अपने बीट सिपाही और थाने के दरोगा को अवश्य दें । डीआईजी ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्पडेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का फीडबैक अपडेट रखने का निर्देश दिया।

पुलिस उप महानिरीक्षक आर के भारद्वाज ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानो व्यापारियों एवं सम्भ्रात लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस का सहयोग करें और पुलिस की कार्यशैली पर भी निगाह रखे ताकि किसी के साथ अन्याय न हो ।

इसके अलावा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले रास्तों पर सी सी टी वी कैमरा लगाने के लिए संकल्प लें। दुबौलिया कस्बे के व्यापारियों ने कस्बे में पुलिस बूथ / पुलिस चौकी बनाने के लिए मांगपत्र दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी , क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान ,प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें