मोहनलालगंज।लखनऊ, नगराम कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव में बुधवार की रात मां के हिस्से की जमीन बेचने का दबाव बनाते हुए छोटे बेटे ने मां को गालियां देने लगा जब इसका मंझले बेटे ने विरोध किया तो छोटे भाई ने मंझले भाई को लकड़ी के चैले वा सिलबट्टे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने दौड़ी माता की भी पिटाई कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर छोटा भाई पत्नी और बच्चों को साथ में लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
बड़े भाई की तहरीर पर छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और देर शाम को नगराम के देवी खेडा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।नगराम कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर पोस्ट करोरा गांव में स्वर्गीय देवी प्रसाद लोध के तीन पुत्र ध्रुव प्रसाद (35) दिनेश कुमार (30) और सबसे छोटा भाई मनोज कुमार (25) माता सुंदरा 70 वर्ष के साथ एक ही घर में रहते हैं। जिसमें बड़ा भाई ध्रुव प्रसाद मानसिक रूप से विक्षिप्त है और मंझला भाई दिनेश कुमार एक आंख और एक पैर से विकलांग है। और सबसे छोटा मनोज कुमार है जिसकी शादी हो गई थी छोटे भाई के पास दो बच्चे भी हैं।
माता सुंदारा ने बताया कि तीनों भाइयों के पास बराबर हिस्से की जमीन थी जिसको तीनो ने बेंच लिया।कुछ शेष जमीन माता सुंदरा के नाम दर्ज है। छोटे भाई मनोज कुमार लगातार मां के हिस्से की जमीन को बेचने का दबाव बनाने लगा बुधवार रात करीब 10 बजे जमीन को बेचने का दबाव बनाते हुए छोटे बेटे मनोज ने मां को गालियां देने लगा जब मंझले भाई दिनेश ने विरोध किया तो दोनों भाइयों के बीच गाली गलौज के साथ विवाद शुरू हो गया और छोटे भाई मनोज कुमार अपनी पत्नी निशा के साथ मिलकर पास में रखें लकड़ी के चैले वा सिलबट्टे से पीट-पीटकर दिनेश कुमार को मौत के घाट उतार दिया।
माता सुंदारा बीच-बचाव करने दौड़ी तो छोटे बेटे मनोज ने माता को भी पीट दिया। घटना को अंजाम देकर मनोज पत्नी निशा और बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नगराम इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और बड़े भाई ध्रुव प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर पर। छोटे भाई मनोज कुमार व उसकी पत्नी नीशा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्या करने वाले भाई मनोज की छानबीन कर देर शाम नगराम के देवी खेडा पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।