जोगीपुरा में दरगाह पर 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित होंगी मजालिस


भास्कर समाचार सेवा नजीबाबाद ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अय्यामे फ़ातमिया की मजालिस दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द पर 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रही हैं ।

जैसा की शिया समुदाय हर वर्ष चाँद के माह रबिउस्सानी में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद स.अ. की इकलौती बेटी जनाबे फ़ात्मा स.अ. की शहादत मनाते हैं । इस क्रम में शिया समाज में 5 दिन का सोग मनाया जाता है व मजालिस-ए-अज़ा (शोक सभाएं) आयोजित कि जाती हैं । नजीबाबाद जोगीपुरा स्थित दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द में भी हर वर्ष 5 दिन मजालिसे अज़ा-ए-फ़ातमिया का आयोजन होता है ।
इस वर्ष दरगाह पर मजालिसे अज़ा-ए-फ़ातमिया 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रही हैं । जिसमे पहली मजलिस 23 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना आबिद मेहंदी साहब पेश नमाज़ दरगाह-ए-आलिया , दूसरी मजालिस 24 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना सैय्यद मेहंदी साहब , तीसरी मजालिस 25 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना रौशन अब्बास साहब , चौथी मजलिस 26 दिसंबरको ख़िताब करेंगे मौलाना हामिद मुर्तज़वी साहब , पांचवी मजलिस 27 दिसंबर को ख़िताब करेंगे मौलाना अली गाज़ी साहब । दरगाह-ए-आलिया में मजालिस ठीक 7:30 बजे शुरू हो जाया करेगी । दरगाह इंतेजामिया कमेटी व ओहदेदारान ने तमाम मोमनीन से शिरक़त की इलतेमास की है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत