आईओसी पाइपलाइन डिविजन की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।आईओसी पाइपलाइन डिविजन की ओर से गांव सौफतपुर स्पोर्ट्स एकेडमी के ग्राउंड पर कुरुक्षेत्र- रुड़की-नजीबाबाद पाइपलाइन लीकेज और अचानक आग लगने की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मॉक ड्रिल की गई। आइओसीएल के स्टेशन प्रभारी रविंद्र कुमार, टर्मिनल अधिकारी आशुतोष तिवारी, अग्निशमन दल नजीबाबाद प्रभारी केएस जादौन के नेतृत्व में सौफतपुर में सुरक्षा दस्ते ने पाइपलाइन लीकेज होने और उसमें आग लगने की घटना को रोकने के लिए फोम और वाटर हाइड्रेंट के माध्यम से पानी की बौछार के साथ आग को नियंत्रित करने का प्रदर्शन किया। आईओसीएल की ओर से प्रकाश शर्मा, अपूर्व सिंह, आदित्य प्रकाश पांडे, कृष्ण कुमार, मोहित कुमार, मनीष तमता आदि उपस्थित रहे।

उधर बीपीसीएल के नजीबाबाद के धनौरा क्षेत्र में स्थित डिपो परिसर में कार्यवाहक प्रभारी सुनील कुमार, कारखाना निदेशक बिजनौर सुरेंद्र कुमार, अग्निशमन अधिकारी केएस जादौन के नेतृत्व में अपराह्न तीन बजे टैंक-15 पर रिसाव और आग की सूचना पर फायर ड्रिल की गई। फोम और पानी की बौछार से 30 सेकेंड के भीतर तैलीय आग को नियंत्रण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें