संविलियन विद्यालय समामई में मनाई गई महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। संविलियन विद्यालय समामई में सासनी विज्ञान क्लब द्वारा महान गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंचार्ज प्रधानाध्यापक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने की तथा संचालन अमित शर्मा द्वारा किया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सन 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रामानुजन के 125 वे जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। तभी से 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के जिज्ञासा केंद्र में रामानुजन की जीवनी पर आधारित फिल्म दिखाई गई फिर गणित क्विज कराई गई। पुष्पेंद्र उपाध्याय ने बच्चों को दैनिक जीवन में गणित के महत्व को समझाया। क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी फरदीन, गुंजन, कुमकुम, ज्योति, अनस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्नू, भावना, श्वेता, पीयूष, ज्योति, इसरत, साइन, जागृति, नाजरीन, अनुज प्रताप सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन