विज्ञान प्रदर्शनी का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा

मंडावली/नजीबाबाद। मंडावली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहक कला स्थित न्यू ऐरा अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अध्यापकों के निर्देशन में मॉडल बनाए।
ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, थानाध्यक्ष मंडावली नरेंद्र कुमार गौड, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने संयुक्त रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक स्टाफ एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षित व्यक्ति जो कार्य करता है जिस क्षेत्र में भी रहता है उसकी अलग पहचान होती है। उन्होंने कहा कि ज्ञान से विज्ञान बड़ा है। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए। ये छात्र-छात्रा ही देश का भविष्य है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवारों से आह्वान किया कि पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह के नेतृत्व में नया सवेरा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें हम सब को सहयोग करना चाहिए ।यदि कोई व्यक्ति किसी के पास पड़ोस में नशा करता हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उसे समझा-बुझाकर इस समाज को नशा मुक्त समाज बनाया जा सके। अतिथियों ने राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त अध्यापक मा सुधीर कुमार राणा ने अपने अनुभवों से एवं विज्ञान विषय में विस्तार से अपना संबोधन छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा। विद्यालय की प्रबंध निदेशक अजरा खातून ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समय समय पर विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षक स्टाफ का समय समय पर मार्गदर्शन करने की अपील की। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाली टीम उनके अध्यापको, स्टाफ को पुरुस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेले में अध्यापक नवनीत द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट लिविंग थिंग्स , नॉन लिविंग थिंग्स को प्रथम, मा सौरभ द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट लाहक़ कला ग्राम पंचायत का मॉडल को दूसरा तथा अमित कुमार द्वारा निर्देशित हैड्रोलिक लिफ्ट को त्रितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
अतिथि भाजपा नेता अरविन्द विश्वकर्मा,जगराम सिंह नेताजी, नफीस अंसारी, वीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान राकेश कुमार प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, सहदेव प्रजापति, जकी खान, जयपाल सिंह, मा दिलशाद अहमद, महिपाल सिंह,
विद्यालय अध्यक्ष अज़हर हसन, अज़रा खातून प्रबंधक, वीरेंद्र कुमार , प्रिंसिपल ज़ैनब कशिश, वाईस प्रिंसिपल अमित वर्मा, नवनीत कुमार, मशीयत खान, अलीशा खान ,फ़िज़ा,आयशा,फरहाना,सत्यम, संजना, तिलक राम इत्यादि अद्यापक एवं अध्यापिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें