अपना शहर चुनें

गोरखपुर: बहू-बेटे ने की बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर। जिले के गोला इलाके के डेहरिभार धौसहर गांव में बेटे, बहु व पोते ने मिलकर अपने ही 80 वर्षीय पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 80 वर्षीय राजेंद्र यादव अपने बेटे लालमन व अन्य परिवार के साथ रहते थे।

बुधवार सुबह जमीन बेचने को लेकर लालमन, लालमन की पत्नी विमला व लालमन के बेटे मुन्ना ने लाठी, डंडे व ईंट से पीट-पीटकर राजेंद्र की हत्या कर दी। घटना के वक्त मृतक राजेंद्र की दूसरी बहु शीला व उसकी बेटी प्रिया मौजूद थी। शीला व प्रिया ने हत्या की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दूसरी बहू शीला ने लालमन, उसकी पत्नी विमला वे उसके बेटे मुन्ना के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन