मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टमीडियट परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो के निर्धारण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कुल 119 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने हेतु संस्तुति प्रदान की गयी।
परीक्षा केन्द्रो पर मानक के अनुसार छात्रो के क्षमता का किया गया जाय निर्धारण
उन्होने जिला विद्यालय को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्यालयों की धारण क्षमता एवं भौतिक संसाधनों के अनुसार परीक्षार्थियो का समायोजन किया जाय। उन्होने कहा कि चयनित परीक्षा केन्द्रो का प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुनः जॉच करा लिया जाय, ताकि परीक्षा केन्द्रो पर सभी बुनियादी सुविधाये उपलब्ध रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।