अयोध्या। रामपुरभगन स्थित कृषक इंटर कालेज के सहायक अध्यापक राजकुमार के मामले को संयुक्तशिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय नें लिया गंभीरता से संज्ञान में, उनके द्वारा कहा गया ड्यूटी पीरियड में अध्यापक को कार्यालय बुलाना नियम विरुद्ध है, 3 दिन के अंदर मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्यालय के लेखाकार को बर्खास्त किया जायेगा, वहीं यह भी कहा कि यदि सहायक अध्यापक राजकुमार द्वारा लिखित में उसी दिनांक में दर्ज अनुमति के बगैर विद्यालय छोड़कर जाने की दशा में जांच के बाद अध्यापक राजकुमार को बर्खास्त किया जायेगा।
बताते चलें दो दिन पूर्व सहायक अध्यापक राजकुमार विद्यालय छोड़कर जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके कार्यालय में घूमते हुए देखे गए थे। वहीं शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री उदय नरायन तिवारी नें कहा आयोग से नवनियुक्त अध्यापक राजकुमार का 3 माह का वेतन आखिर रोका ही क्यों गया ?
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह व मंडलीय मंत्री उदय नरायन तिवारी द्वारा संयुक्त बयान में कहा गया जिले में आयोग द्वारा नियुक्त लगभग 2 दर्जन शिक्षकों का 3 से 4 माह का वेतन भुगतान बार बार मांग करने के बावजूद रोका गया है जिसके भुगतान के संबंध में शिक्षक संघ द्वारा कई बार मांग किये जाने के बाद भी अभी तक भुगतान नही हुआ।