समस्त विभाग आन्दोलन के रूप में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करें : सीडीओ

शहजाद अंसारी

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 22 करोड पौधो के रोपण संबंधि बैठक आहुत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019-20 में भी समस्त विभागो का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2018-19 की भांति वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र ने सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये है कि 2019-20 के दिये गये लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कर ले ताकि समय रहते दिये गये लक्ष्यों को पूरा किया जा सके यदि किसी विभाग को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह प्रभागीय वनाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करे।

 

उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण हेतु ग्राम पंचायत को नोडल इकाई मानते हुऐ उसके स्तर से मनरेगा गाईडलाइन्स के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्य कराया जाना है और वृक्षारोपण कार्य के तकनीकी स्वरूप को देखते हुऐ हल्का वन रक्षक को ग्राम पंचायत में विशिष्ठ आंमत्री के रूप में नामित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु तैयार की गई नगर निगम, नगर पालिका एवं नंगर पंचायतवार माईक्रोप्लान से आवास विकास के 0.05 करोड, नगर विकास के 0.30 करोड, उद्योग के 0.06 करोड, औद्योगिक विकास के 0.04 करोड, रक्षा विभाग के 0.03 करोड, रेलवे विभाग के 0.05 करोड एवं परिवहन विभाग के 0.02 करोड विभाग के लक्ष्य समायोजित होगे जिससे प्रदेश के 22 करोड वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु वन विभाग द्वारा पौधशालाएं सेंटर आफ एक्सिलेंस का आयोजन किया जायेगा जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम का तकनीकी प्रशिक्षण ग्राम प्रधान, वृक्ष अभिवाहक, विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कार्मिकों तथा कृषकों को दिनांक 15.06.2019 तक दिया जायेगा।

 

उन्होने कहा कि वर्ष 2019-20 में किये जाने वाले 22.00 करोड पौधरोपण हेतु सबकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण को जन आन्दोलन चलाकर अभियान कें रूप में वृक्षारोपण् किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष जनपद में बान नदी के जीर्णोधार का कार्य शासन द्वारा दिया गया है जिसमें नदी के जीर्णोधार के साथ-साथ उस के किनारें वृक्षारोपण का कार्य भी करना है, जिसमें हमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि सिचाई विभाग इस कार्य कों पूरा करने की योजना बना ले। इस अवसर डीएफओ, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश श्रीवास्तव, डी0सी0 मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप चिकित्साधिकारी डॉ0 एस के निगम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें