
कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. ये दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी स्थित एक गांव से सामने आया है. जहा एक शादीशुदा महिला का नहाने हुए वीडियो क्लिप बनाकर पांच महीने तक रेप करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है मामला
खबरों के अनुसार बताते चले क्षेत्र के हरिपुरा निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि आरोपी मनीष ने 10 जनवरी को नहाते हुए का MMS बना लिया था. उसके बाद उसने अपने दोस्तों सुरेश व जीतू को वीडियो क्लिप दे दी. उन्होंने भी क्लिप वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. मुख्य आरोपी मनीष अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और इस मामले में पुलिस की जारी है.















