ये है Made in India इलेक्ट्रिक बाइक – सिंगल चार्ज में देती है 150km की रेंज, जानें – फीचर्स की डिटेल्स..

देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग काफी बढ़ती जा रही है। अब ग्राहक इलेक्ट्रिक बाइक चलाना अधिक पसंद करते हैं। इसके पीछे का कारण बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत को भी कह सकते हैं। इसी कड़ी में भारत की घरेलू इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी Eko Tejas ने एक लेटेस्ट E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में उतार दिया है। इको तेजस आंध्र प्रदेश स्थित स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए अपनी E-Dyroth बाइक को पेश कर दिया है। यह बाइक अपने माइलेज को लेकर भारतीय बाजार में धूम मचा देने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी आपको सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि 150 किमी की रेंज कम है या आपकी रोजाना की राइडिंग इससे ज्यादा है तो कंपनी आपको इस बाइक में अतिरिक्त बैटरी ले जाने का विकल्प भी देती है। इस स्पेयर बैटरी की वजह से आप बिना किसी दिक्कत के इस बाइक को 300 किलोमीटर तक चला पाएंगे। कंपनी की माने तो यह पहली ‘मेड इन इंडिया’ मसल ई मोटरसाइकिल है जिसे हार्ले डेविडसन के स्टाइल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

इन शहरों में मौजूद कंपनी की डीलरशिप

डीलरशिप के मामलों में Eko Tejas की महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में डीलरशिप है। आप चाहें तो इन डीलरशिप्स पर जाकर भी इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते समय आप सरकारी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt