काशीपुर: 430 ग्राम चरस के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया। कटोराताल चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान मानपुर रोड स्थित नोगजा पुलिया के पास बिना नंबर की कार से आ रहे मोहल्ला कटोराताल निकट पोस्टमार्टम हाउस निवासी नूर मौहम्मद उर्फ नूरा पुत्र अमीरदुल्ला खां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 430 ग्राम अवैध चरस व चरस बेचकर कमाए 5,500 रुपये बरामद किए।

इस मामले की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस हल्द्वानी निवासी इदरीश नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। चरस को वह काशीपुर में नशेड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचता है। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप