दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नगर में 2.50 करोड़ की लागत वाली 15 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के 15वें वित्त अन्तर्गत प्रस्तावित 3 परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित किया, जबकि 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए आधारशिला रखी। वहीं मोहल्ले वासियों की समस्याएं सुनकर सदर विधायक ने निस्तारण का भरोसा दिलाया।
सदर विधायक ने मोहल्ले वासियों की समस्याएं सुन दिलाया निस्तारण का भरोसा
शनिवार को जिला परिषद चौराहे से खूंटी चौराहे, बाकरगंज चौराहे से छावनी होते हुए अमर टाकीज तिराहे, डीएवी चौराहे से शंकरगुरू चौराहे और सब्जी मंडी होते हुए छावनी चौराहे तक बीसी द्वारा निर्मित रोड का लोकार्पण कर सदर विधायक ने स्थानीय जनता को समर्पित किया।
सदर विधायक ने 15वें वित्त अन्तर्गत प्रस्तावित 12 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत मोहल्ला बिजली खेड़ा में दो सीसी रोड, नाली व इंटरलॉकिंग रोड, मोहल्ला गायत्री नगर में एक सीसी रोड व एक इंटरलॉकिंग रोड, मोहल्ला जरैली कोठी में एक सीसी रोड, मोहल्ला स्वराज कालोनी के हार्पर क्लब में इण्टरलाकिंग पाथ-वे व मोरम डालकर मैदान की मरम्मत, मोहल्ला झील के पुरवा में एक सीसी रोड, मोहल्ला शान्तीनगर में नाली, गिट्टी, मोरम, मोहल्ला सेढू तलैया में नाली का कार्य, मोहल्ला चौंसठ जोगिनी में नाली का कार्य तथा मोहल्ला सिविल लाइन में डीएम आवास के पास नाला में ढकने के कार्य का शिलान्यास किया।
डामरीकरण मार्गों के लोकार्पण से आम नागरिकों को आने-जाने में होगी सुगमता
पिछले कई वर्षों से लम्बित एवं जर्जर पड़े पुराने आरटीओ ऑफिस से स्टेडियम एवं कमिश्नरी तक जाने वाले मार्ग का भी आज इस परियोजनाओं के अंतर्गत शिलान्यास किया गया। इन सभी मार्गों की लागत लगभग 2.50 करोड़ है। विधायक ने बताया कि इन डामरीकरण मार्गों का लोकार्पण हो जाने से आम नागरिकों को आने-जाने में सुगमता होगी। इस मौके पर ईओ बुद्धिप्रकाश, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, पंकज रैकवार, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर द्विवेदी, राहुल सिंह, अभिनव गुप्ता, अंकित बासू, संजीव निगम नीलू, प्रकाश तिवारी, सभासद राजेश गौतम, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।