दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। भगवान महावीर स्वामी की दिव्य देशना के संवाहक श्रीमद् जिन तारणतरण मंडलाचार्य महराज की 574वीं जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज के श्रद्घालुओं ने सड़क पर पावड़े ;कपड़ाद्ध बिछाकर चांदी की पालकी में जिनवाणी और अन्य ग्रंथ रख शोभायात्रा निकाली। पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा का जगह.जगह स्वागत हुआ। यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण और भंडारा आयोजित हुआ।
शहर के छोटी बाजार स्थित तारण तरण दिबंगर चैत्यालय ;मंदिरद्ध में बुधवार को तारण त्रिवेणी का पाठ हुआ। इसके बाद मंदिर विधिए पालकी शुद्घि एवं ध्वजारोहण के बाद शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें चांदी की पालकी पर जिनवाणी के अलावा आचार्य तारण स्वामी द्वारा रचित 14 ग्रंथ रखे गए थे। चांदी की पालकी को कंधे पर लेकर जैन समाज के धर्मावलंबियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली।
शोभा यात्रा में महिलाओंए पुरुषों और नवयुवकों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। नवयुवक भगवान के बताए सिद्धांतों के नारे लगा रहे थेए वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गाए। शोभा यात्रा छोटी बाजार जैन धर्मशाला से शुरू हुई। झंडा चौराहाए बलखंडी नाकाए पद्माकर चौराहाए बाकरगंज चौराहाए स्टेशन रोडए चौक बाजारए कोतवाली रोडए छिपटहरी होते हुए वापस छोटी बाजार जैन मंदिर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ।
इस दौरान पुष्प वर्षा के साथ पालकी यात्रा का जगह.जगह स्वागत और आरती उतारी गई। प्रसाद वितरण और भंडारा के साथ पालकी यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर राकेश जैनए मुकेश जैनए प्रमोद जैनए प्रदीप जैनए विपिन जैनए राहुल जैनए सुनील जैनए संदीप जैनए लालू जैनए संजीव जैनए रीतेश जैनए संजू जैनए विमल जैनए राजेंद्र जैनए दर्शित जैनए विपिन जैनए योगेश जैनए सुबोध जैनए संदीप जैनए राहुल जैनए संजय जैनए अमित जैनए सतीश जैनए मीडिया प्रभारी दिलीप जैन समेत बालिका व महिला मंडल आदि शामिल रहीं।