मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के निरीक्षण के दौरान कहा कि लोकसभा उप निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु मतदान केंद्र तक जाने वाले कार्मिकों, गणना प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु मंडी समिति का अधिग्रहण किया गया है, सभापति मंडी, सचिव मंडी आज तक मंडी को पूरी तरह खाली करा दें, आज प्रातः से मंडी में आवक पूरी तरह बंद रहे, सिर्फ मंडी में उपलब्ध धान आदि के उठाने के लिए ही वाहन मंडी में प्रवेश कर सकें, आज रात्रि तक ही मंडी से उठान हो सकेगा।
कल दि. 28 नवंबर की प्रातः से मंडी परिसर में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, बैरिकेडिंग, बिजली व्यवस्था आदि के कार्य से जुड़े कर्मी, लेवर ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि तत्काल मंडी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करें, कल से कोई भी वाहन सामान लेकर मंडी में प्रवेश न कर सके सिर्फ खाली वाहन ही उठान के लिए मंडी के अंदर जाने दिए जाएं।
गणना पंडाल में भी तत्काल कार्य प्रारंभ कराए जाने के दिए निर्देश
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को आदेशित करते हुए कहा कि कल प्रातः से लेबर बढ़ाकर वैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कराएं, मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु लगे कार्मिकों के लिए विधान सभावार ड्यूटी पंडाल बनाए जाएं, वाहनों की पार्किंग भी विधान सभावार कराई जाए, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर हेतु अलग-अलग पंडाल बनाये जाएं। उन्होने कहा कि गणना पंडाल में भी तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाए।
पूरे क्षेत्र की मजबूत बैरिकेडिंग हो, ईटीपीबीएस, पोस्टल-बैलेट की गणना हेतु अलग से मेज लगाई जाएं, गणना एजेंटों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने सचिव मंडी को आदेशित करते हुए कहा कि मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए आने वाले केंद्रीय बलों के रूकने के लिए जो दुकाने चिन्हित है, उन्हें भी तत्काल खाली कराकर फोर्स के रुकने की व्यवस्था कराई जाए।
उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को आदेशित किया कि तत्काल स्ट्रांगरूम में नम्बरिंग, सफाई, पानी के निकास आदि कार्य पूर्ण कराये, दि. 03 दिसम्बर को ईवीएम मण्डी पहुंचेगी। उन्होने कहा कि स्ट्रांगरूम के बाहर, पीछे रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, ईवीएम को मतगणना स्थल ले जाने वाले मार्ग की बैरीकेडिंग की मजबूती का विशेष ध्यान रहे, स्ट्रांग रूम मे चूहें न घुसे इसके लिये शटर को सील करने के बाद बारीक जाली लगायी जाये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण सुधीर भारद्वाज, सचिव मंडी एन.के. कोहली, सहायक अभियंता गोविन्द, अवर अभियंता कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।